Home बिहार के अखबारों में बिहार स्थित राजगीर, जानिये यहां के 9 पर्यटन स्थलों के बारे में

बिहार स्थित राजगीर, जानिये यहां के 9 पर्यटन स्थलों के बारे में

0
बिहार स्थित राजगीर, जानिये यहां के 9 पर्यटन स्थलों के बारे में

बिहार में स्थित राजगीर पर्यटन के लिहाज से काफी प्रसिद्ध शहर है. इस शहर में कई पर्यटन केंद्र है जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं. यह शहर नालंदा जिले में स्थित है और हिंदू धर्म के साथ ही बौद्ध और जैन धर्म का भी केंद्र रहा है. इस शहर का पुराना नाम राजगृह है. पुराने वक्त में यह प्रसिद्ध शहर मगध साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था. पटना से राजगीर शहर की दूरी 100 किलोमीटर है. पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरे हुए राजगीर का बौद्ध धर्म से काफी पुराना रिश्ता रहा है. गौतम बुद्ध ने यहां में अपने जीवन के कई महत्नपूर्ण वर्ष बिताये थे. यह शहर सड़क, रेल और हवाई मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. ऐसे में इस बार आप राजगीर की सैर कर सकते हैं और यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों को देख सकते हैं.

राजगीर के प्रमुख पर्यटन स्थल

1. विश्व शांति स्तूप (Vishwa Shanti Stupa, Rajgir)
2. वीरायतन संग्रहालय (Veerayatan Museum, Rajgir)
3. सोन भंडार (Sonbhandar, Rajgir)
4. कुण्डलपुर (Kundalpur, Rajgir)
5. घोरा कटोरा (Ghora Katora, Rajgir)
6. पांडु पोखर (Pandu Pokhar, Rajgir)
7. राजगीर कुण्ड इतिहास ( Rajgir Kund History )
8. वेणुवन राजगीर (Venuvana, Rajgir )
9. ग्लास का पुल और जू सफारी (Famous Glass Bridge and Zoo Safari Rajgir)

राजगीर में सैलानियों के घूमने के लिए इतनी सारी जगहें हैं कि आपको यहां कई दिन बिताने पड़ेंगे. यहां स्थित चिड़ियाघर में आप अनेक तरह के जानवरों को देख सकते हैं और जीप सफारी का आनंद ले सकते हैं. ध्यान रहे कि इसके लिए आपको लाइन में लगना होगा क्योंकि यहां टिकटों की संख्या सीमित है. इसके अलावा यहां का मशहूर ग्लास ब्रिज की सैर कर सकते हैं. इस ग्लास ब्रिज पर आप कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं. जिसमें नेचर सफारी से लेकर रॉक क्लाइम्बिंग तक शामिल है. सैलानी राजगीर रोपवे का लुत्फ उठा सकते हैं. घोड़ा कटोरा लेक जा सकते हैं और यहां स्थित गौतम बुद्ध की 70 फीट ऊंची मूर्ति को निहार सकते हैं.

Source link