बिहार की आज की प्रमुख खबरें
08/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुये कहा कि विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
👉 पटना के होटल पाटलिपुत्रा अशोका से टीकाकरण केंद्र को सर्पेंटाइन रोड स्थित गुरुनानक भवन में शिफ्ट किया गया है। यहां 24X7 टीकाकरण होगा। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने होटल पाटलिपुत्रा अशोका में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर और गुरुनानक भवन में 24X7 घंटे चलने वाले वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री राहुल कुमार ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच करने तथा मेडिकल किट उपलब्ध कराने हेतु मेडिकल टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
👉 रोहतास के जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार ने कोविड संक्रमण और नये वेरिएंट ओमिक्रोन से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिलास्तर पर आज से ही ‘डिस्ट्रिक्ट एमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर’ प्रारंभ करने का निर्देश दिया। यह सेंटर कॉल कर संक्रमितों के स्वास्थ्य एवं उपचार का फॉलोअप करेगा।
👉 समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी के द्वारा कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर कंटेनमेंट जोन कोषांग, कांटेक्ट ट्रेसिंग कोषांग, डीसीएचसी/सीसीसी कोषांग, होम आइसोलेशन कोषांग, सैनिटाइजेशन कोषांग एवं ऑक्सीजन उपलब्धता कोषांग का गठन किया गया।
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने नरहट, हिसुआ और नारदीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 संक्रमण से निपटने हेतु चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया।
👉 कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए किशनगंज जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। आज जिलाधिकारी डॉ. अदित्य प्रकाश ने सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिला समन्वय समिति की बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लंबित आवासों को 15 फरवरी तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
Samachar #BiharNews #IPRDBihar