बिहार की आज की प्रमुख खबरें
07/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये प्रदेशवासियों से विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दी है। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘संक्रमितों की ज्यादा संख्या को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा समीक्षा की गई तथा कुछ प्रतिबंध लगाये गये हैं। विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।‘
👉 कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु राज्य के सभी विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण, प्रशिक्षण तथा कोचिंग संस्थान 21 जनवरी तक पूरी तरह बंद कर दिये गये हैं। इनसे संबंधित कार्यालय 50% उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे। ऑनलाइन शिक्षण कार्य के संचालन की छूट दी गई है।
👉 राज्य के आयोग द्वारा आयोजित नियोजन संबंधी परीक्षाएं तथा विभिन्न विद्यालय बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाएं संचालित की जा सकेंगी। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति की मौजूदगी रहेगी। इस संबंध में गुरुवार को राज्य सरकार के द्वारा आदेश जारी किया गया है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने घोसवरी प्रखंड, पॉलिटेक्निक कॉलेज बाढ़, करौटा हेल्पर पथ, बख्तियारपुर कल्याण बिगहा पथ, गंगा पथ, पुनपुन लेन तथा कन्हौली बस टर्मिनल के भू-अर्जन संबंधी मामलों की समीक्षा की।
👉 कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु खगड़िया जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, RTPCR टेस्टिंग सेन्टर तथा कंट्रोल रूम का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया।
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन ने डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल डी.एम.सी.एच. एवं जिला स्कूल स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमितों के इलाज की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 सीवान के जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार पांडेय ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण एवं चिकित्सीय प्रबंधन हेतु समीक्षा बैठक की। उन्होंने संक्रमित लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर उनकी कोविड टेस्टिंग करने एवं माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया।
👉 गया के जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण एवं जांच तथा मेडिकल किट वितरण से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया।
Samachar #BiharNews #IPRDBihar