Home बिहार के अखबारों में जैविक खेती के प्रति जागरूकता के लिए BJP ने कसी कमर, बक्सर में नेता करेंगे पदयात्रा

जैविक खेती के प्रति जागरूकता के लिए BJP ने कसी कमर, बक्सर में नेता करेंगे पदयात्रा

0
जैविक खेती के प्रति जागरूकता के लिए BJP ने कसी कमर, बक्सर में नेता करेंगे पदयात्रा

देश भर में जैविक खेती (Organic Farming) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने पहल करते हुए बजट में विशेष प्रावधान किया है. केंद्र की इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए बीजेपी के नेताओं ने कमर कस ली है. जैविक खेती के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के नेता आगामी 17 अप्रैल से बिहार के बक्सर (Buxar) से पदयात्रा निकालेंगे.

जैविक खेती को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा के द्वारा निकाले जाने वाले पदयात्रा की तैयारियों के लिए सोमवार को बीजेपी किसान मोर्चा के नेताओं ने पटना में बैठक की. मोर्चा के बिहार प्रभारी मनोज यादव ने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार से बीजेपी इस आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है. 17-18 अप्रैल को किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चहर बिहार आएंगे और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए आंदोलन की शुरुआत करेंगे.

उन्होंने कहा कि बिहार के 13 जिलों में जैविक खेती के लिए कॉरिडर बनाया गया है जिस पर 155 करोड़ की लागत से काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार की घोषणा के पहले ही बिहार ने जैविक खेती पर काम शुरू कर दिया था. आजादी के अमृत काल में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग का आह्वान किया गया है. जैविक खेती से किसानों की लागत कम होगी और उत्पादन अधिक होगा.

कीटनाशकों के इस्तेमाल से बहुत नुकसान हो रहा 

केंद्र सरकार ने पहले चरण में पांच राज्यों- उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 2,500 किलोमीटर में प्राकृतिक खेती का जैविक कॉरिडर बनाने का निर्णय लिया है. इसमें गंगा नदी के दोनों किनारों के पांच किलोमीटर तक जैविक खेती की जाएगी.

जैविक खेती को विकसित करने के लिए बीजेपी के द्वारा जन आंदोलन की शुरुआत की जा रही है. 17 अप्रैल से इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसमें पदयात्रा के साथ बड़े जनसभा का भी कार्यक्रम होगा. बक्सर से पांच किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी और समापन स्थल पर सभी 13 जिलों के जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता और किसानों की एक विशाल जनसभा किया जाएगा.

Source link