शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमBPSC न्यूज़BPSC अखबारों मेंबीपीएससी की परीक्षा में अभ्यर्थियों की आंखों की आइरिस व चेहरे को कैप्चर करने की व्यवस्था

बीपीएससी की परीक्षा में अभ्यर्थियों की आंखों की आइरिस व चेहरे को कैप्चर करने की व्यवस्था

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 24 मार्च को होने वाली सहायक अभियंता विद्युत, यांत्रिक व असैनिक की लिखित परीक्षा को लेकर आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किया है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आरंभ होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से शामिल होने की अनुमति दी गई है। काउंसलिंग के समय आवेदन में दिए गए तथ्यों का सत्यापन किया जाएगा। परीक्षा में अभ्यर्थियों की आंखों की आइरिस व चेहरे को कैप्चर करने की व्यवस्था होगी। काउंसलिंग में इसकी मिलान की जाएगी।

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी