बिहार की आज की प्रमुख खबरें
07/08/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया।
👉 हस्तकरघा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय की वेबसाइट और NIFT द्वारा तैयार डिजाइन हैंडलूम लोगो का लोकार्पण किया तथा बिहार हैंडलूम पुस्तिका का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने ने बुनकरों के बीच सांकेतिक चेक का भी वितरण किया।
👉 अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बुनकरों को बधाई देते हुये कहा कि देश में 7 अगस्त 1905 को स्वदेशी अभियान की घोषणा हुई थी। इसके अंतर्गत स्वदेशी सामानों के निर्माण को पुनर्जीवित करने का अभियान शुरू किया गया। और 2015 में वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, जिसका उद्देश्य हस्तकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करना है।
👉 सारण जिला में वज्रपात से 5 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुये कहा है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पालीगंज में नवनिर्मित अनुमंडल अस्पताल, ए.एन.एम. प्रशिक्षण स्कूल एवं छात्रावास, व्यवहार न्यायालय तथा उपकारा के भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने एक माह के अंदर हर हाल में इन भवनों का उपयोग शुरू करने का निर्देश दिया।
👉 मुंगेर के जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं मार्केटिंग ऑफिसर के साथ बैठक की। उन्होंने डीलर के पास सही मात्रा में ससमय अनाज पहुंचाने का निर्देश दिया।
👉 जहानाबाद जिला प्रशासन किसानों तक हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक की। इस मौके पर सुखाड़ की स्थिति से निपटने, आकस्मिक फसल योजना, सिंचाई, बिजली, कृषि इनपुट की व्यवस्था, पशुपालन, मत्स्य पालन, पेयजल, पशुपालन का प्रबंधन के संबंध में कई निर्देश दिया।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र पर संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की सफलता हेतु जिला पंचायतीराज पदाधिकारी एवं जीविका टीम के साथ समीक्षा बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar