Home बिहार के अखबारों में IPS अमित लोढ़ा की किताब बिहार डायरीज पर बन रही फिल्म पर बैठी EOU की जांच, लीड रोल में हैं अक्षय कुमार

IPS अमित लोढ़ा की किताब बिहार डायरीज पर बन रही फिल्म पर बैठी EOU की जांच, लीड रोल में हैं अक्षय कुमार

0
IPS अमित लोढ़ा की किताब बिहार डायरीज पर बन रही फिल्म पर बैठी EOU की जांच, लीड रोल में हैं अक्षय कुमार

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद वर्तमान में स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो में पोस्टेड आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ तीन अलग-अलग जांच शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आईपीएस (IPS) अफसर अमित लोढ़ा की किताब बिहार डायरीज पर बन रही फिल्म के मामले में भी आर्थिक अपराध इकाई (EOU) जांच करेगी।

कौन हैं अमित लोढ़ा: अमित, 1998 बैच के आईपीएस अफसर हैं और वह राजस्थान के रहने वाले हैं। अमित लोढ़ा ने शानदार रणनीति के जरिए कई कुख्यात अपराधियों को पकड़ा है। बिहार के ‘सुपर कॉप’ कहे जाने वाले अमित लोढ़ा चर्चा में उस वक्त आए थे, जब उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद शेखपुरा के खतरनाक अपराधी विजय सम्राट को पकड़ा था। इसी के चलते उन्हें वीरता पुरस्कार से भी नवाजा गया था। गया में आईजी के तौर पर अमित लोढ़ा की पहली पोस्टिंग थी।

फिल्म के बारे में होगी जांच: रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्थिक अपराध इकाई के तहत एडीजी जांच करेंगे कि जो कंपनी अमित के ऊपर फिल्म बना रही है, उसमें किसका निवेश है। इस संबंध में कई बातें ऐसी सामने आईं हैं, जिनमें कहा गया कि गया के ही किसी व्यक्ति द्वारा कंपनी में पैसा लगाया गया है। इसलिए आर्थिक अपराध इकाई पूरी पड़ताल करेगी। इसके अलावा, ईओयू फिल्म बनाने वाली कंपनी में पैसा लगाने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ कर सकती है। आरोप यह भी हैं कि अमित लोढ़ा फिल्म शूटिंग के सिलसिले में बिना अनुमति राज्य से बाहर भी गए थे।

अलग-अलग मामलों में चल रही जांच: IPS अफसर अमित लोढ़ा इस समय कई मुसीबतों में फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ कई शिकायतें थी, जिसके चलते उन्हें पुलिस मुख्यालय ने शो-कॉज नोटिस भी भेजी है। अमित लोढ़ा पर आरोप है कि उन्होंने मगध इलाके में आईजी पद पर रहते हुए कई मामलों में गलत निर्णय लिए। इसके अलावा, उन पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) के माध्यम से कई आरोपितों की सजा को कम कराने का आरोप है।

दूसरे IPS अफसर से हुई खींचतान: अमित लोढ़ा के अलावा एक अन्य आईपीएस अफसर आदित्य कुमार भी इस समय बिहार सरकार और पुलिस मुख्यालय की रडार हैं। क्योंकि गया जिले में तैनाती के दौरान दोनों अफसरों की आपसी खींचतान का मामला काफी आगे तक जा पहुंचा था और जमीन, शराब व कई अन्य मामलों में अनिमियतताओं की शिकायत मिली थी। इसी को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से दोनों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।

Source link