Home करेंट अफेयर्स बिहार सरकार 02/07/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

02/07/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

02/07/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

बिहार की आज की प्रमुख खबरें

02/07/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें तथा घरों में रहें और सुरक्षित रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें।

👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भागलपुर के सुल्तानगंज के अब्जूगंज घाट पर गंगा नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया।

👉राज्य के 03 जिलों में वज्रपात से 05 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं। उन्होंने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया। मालूम हो कि वज्रपात से नालंदा में 3, बांका में 1 और मधुबनी में 1 व्यक्ति की मौत हई है।

👉खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह मधुबनी के प्रभारी मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने डीआरडीए सभागार में बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारियों और जिले में चल रहे विकास कार्यों तथा कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।

👉वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने गोरौल प्रखंड के पीरापुर मथुरा में नहर का निरीक्षण किया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुये नहर की मरम्मती करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि स्लुइस गेट खोलने से नहर पर पानी का दबाव बढ़ गया है।

👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने कक्षा 9वीं में शत-प्रतिशत नामांकन कराने हेतु प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन-2022 के प्रचार-प्रसार के लिए जन शिक्षा कला जत्था युक्त नामांकन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कला जत्था की टीम जिले में विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगी।

👉गोपालगंज के जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान 2022 के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका उद्देश्य वार्षिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण आठवीं कक्षा के सौ प्रतिशत छात्र-छात्राओं का नामांकन नौवीं कक्षा में सुनिश्चित कराया जाना है।

👉बांका के जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ERV) को रवाना किया। सभी गाड़ियां जीपीएस, एलसीडी स्क्रीन तथा फर्स्ट एड किट जैसी सुविधाओं से लैस है। ये चारों गाड़ियां बांका, अमरपुर, बेलहर एवं रजौन प्रखंड के लिए उपलब्ध करायी गई है।

👉औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने बारुण प्रखंड के जनकोप एवं भोपतपुर पंचायत में सरकार की क्रियान्वित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source