Home BPSC न्यूज़ BPSC अखबारों में परीक्षार्थी बने राजस्‍व अधिकारी को एग्‍जाम से 1 घंटा पहले मिल गया था उत्‍तर के साथ प्रश्‍नपत्र

परीक्षार्थी बने राजस्‍व अधिकारी को एग्‍जाम से 1 घंटा पहले मिल गया था उत्‍तर के साथ प्रश्‍नपत्र

0

बिहार लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित स‍िविल सेवा परीक्षा प्रश्‍नपत्र लीक मामले में शनिवार को बड़ा खुलासा हुआ है. भरगामा (अररिया) में तैनात राजस्‍व अधिकारी के मोबाइल फोन पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही उत्‍तर के साथ प्रश्‍नपत्र आ गया था. आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offence Unit-EOU) की जांच में पता चला है कि राजस्‍व अधिकारी राहुल कुमार के मोबाइल फोन पर परीक्षा शुरू होने से काफी पहले ही जवाब के साथ क्‍वेश्‍चन पेपर आ गया था. ईओयू की टीम ने राजस्‍व पदाधिकारी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में यह भी पता चला है कि राहुल कुमार पेपर लीक कांड के मास्‍टरमाइंड माने जा रहे पिंटू यादव के भी लगातार संपर्क में थे. राहुल कुमार से कई सनसनीखेज राज सामने आने की संभावनाा जताई जा रही है.

बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अररिया से राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. राहुल कुमार मूल रूप से गया के अतर्री के रहने वाले हैं. उनके पिता मधुबनी में दारोगा के पद पर तैनात हैं. आर्थिक अपराध इकाई की मानें तो राहुल कुमार बीपीएससी पेपर लीक कांड मामले के सॉल्वर गैंग के सरगना आनंद गौरव उर्फ़ पिंटू यादव के लगातार संपर्क में थे. परीक्षा से ठीक पहले क्‍वेश्‍चन पेपर लीक होने के बाद प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्‍त रुख अपनाते हुए पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई का आदेश दिया था. इसके बाद इस मामले की कमान आर्थिक अपराध इकाई ने संभाल ली.

मास्‍टरमाइंड के संपर्क में थे राजस्‍व पदाधिकारी
बीपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा से पहले और परीक्षा के दिन राहुल कुमार सॉल्‍वर गैंग के सरगना और इस मामले के मास्टरमाइंड माने जा रहे पिंटू यादव के लगातार संपर्क में थे. परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले राहुल के मोबाइल पर क्वेश्चन पेपर और आंसर की दोनों पहुंच गया था. पता चला है कि राहुल ने अपने स्तर से भी कई लोगों को क्वेश्चन और आंसर शीट दिया था. आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व पदाधिकारी राहुल प्रशासनिक सेवा में जाने के इच्‍छुक थे, इसलिए बीपीएससी की परीक्षा में वह भी शामिल हुए थे. उनका परीक्षा केंद्र सीवान में था.

क्‍वेश्‍चन पेपर और आंसर की के लिए दिए थे पैसे
आर्थिक अपराध इकाई की टीम इस बात का भी पता लगा रही है कि राहुल का सॉल्वर गैंग से संबंध कब से था? 67वीं बीपीएससी संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लेने के लिए उन्‍होंने पैसे भी दिए थे. बीपीएससी पेपर लीक कांड में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान की माने तो पेपर लीक कांड जांच का दायरा बढ़ गया है. इस पूरे मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम सोमवार को न्यायालय में कई दूसरे लोगों के खिलाफ वारंट हासिल करने की कोशिश करेगी, ताकि उनपर आगे कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच के प्रारंभिक दिनों में इस बात के संकेत दिए थे कि इसमें सरकारी मुलाजिमों की संलिप्तता बड़े पैमाने पर है और जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है, आर्थिक अपराध इकाई के दावों की पुष्टि भी हो रही है. देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले की जांच कहां तक जाती है और कौन-कौन से लोग इसमें संलिप्‍त पाए जाते हैं.

Source link