गुरूवार, मार्च 28, 2024
होमकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार20/05/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

20/05/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

20/05/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ब्राजील में आयोजित 24वें ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक, 2021 की बैडमिंटन प्रतियोगिता की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने हाजीपुर के ऋतिक आनंद एवं राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले बाढ़, पटना के अभिषेक कुमार को सम्मानित किया।

👉 संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव सहायता पहुंचाने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया है कि नदियों की गाद की उड़ाही एवं शिल्ट हटाने को लेकर तेजी से कार्य करें। इससे बाढ़ का खतरा भी कम रहेगा और नदियों की जल संग्रहण क्षमता भी बढ़ेगी।

👉 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ की स्थिति में तटबंधों हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए तथा निगरानी कार्य में स्थानीय लोगों को लगाएं और उनका विशेष प्रशिक्षण करवाएं।

👉 पशुओं के पेयजल हेतु कैटल ट्रफ की समुचित व्यवस्था रखने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने पशुचारा, बाढ़ राहत सामग्री तथा दवा के साथ-साथ अन्य चीजों की उपलब्धता को लेकर पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्तैदी के साथ सभी लोग लगे रहेंगे तो जरूरतमंदों को राहत मिलेगी।

👉 पटना के ज़िलाधिकारी ने बख्तियारपुर में गंगा नदी चैनल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी बारिश को देखते हुए 31 मई तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने जिला राजस्व शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने 30 जून तक जिला के सभी जमाबंदी का ऑनलाइन इंट्री कराने का निर्देश दिया।

👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की एवं कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने अमर छतौनी पंचायत में गार्डियन ट्री अभियान के तहत संरक्षित दो पुराने पीपल और बरगद के वृक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित वृक्ष अभिभावकों से वृक्षों के महत्व एवं सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी ली।

👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजना से संबंधित ‘मां ऐप’ का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस ऐप से नियमित टीकाकरण हेतु बच्चों का ड्यू लिस्ट तैयार करने में आसानी होगी।

👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने हर खेत तक सिंचाई पानी पहुंचाने योजना के तहत रतनी फरीदपुर प्रखंड के हसनपुर से गगनकुरा तक आहर और पईन के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी