गुरूवार, मार्च 28, 2024
होमकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार21/05/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

21/05/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

21/05/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉हरित ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार ने फिर ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करने और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी परिकल्पना जल-जीवन-हरियाली को साकार करते हुए बिहार राज्य पॉवर होल्डिंग कारपोरेशन (BSPHCL ) और भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) के बीच एक समझौता हुआ है। इसके अंतर्गत SECI प्रथम चरण में चिह्नित स्थलों पर प्रति दिन 210 मेगावाट अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति करेगा। इस मौके पर BSPHCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस उपस्थित रहे।

👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य के 16 जिलों में आंधी एवं वज्रपात से 33 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रु. अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने गृह क्षति एवं फसल क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवारों को जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें।

👉अररिया की जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे 41 फरियादियों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित पदाधिकारियों को मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया।

👉सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु स्थल चयन एवं मनरेगा योजना अंतर्गत मानव दिवस सृजन इत्यादि कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक हुई।

👉बांका के जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक, जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी के साथ ट्रायल कोषांग के प्रभारी उपस्थित रहे।

👉समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था, भूमि विवाद निराकरण, खनन, मद्य निषेध, NBFC, कारा, अभियोजन तथा प्रोबेशन की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों के कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

👉मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने आयोजित जनता दरबार में 89 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया। साथ ही उन्होंने आपूर्ति, भूमि विवाद, पर्चा वितरण, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम तथा भू-अर्जन से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन हेतु निर्देश दिया।

👉बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रौशन कुशवाहा ने नगर निगम क्षेत्र में नमामि गंगे अंतर्गत क्रियान्वित एस.टी.पी. सीवरेज परियोजना तथा अमृत वाटर सप्लाई फेज-1 और 2 से संबंधित कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

👉वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने सम्भावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए गंडक नदी पर स्थित रामदौली घाट और जफराबाद बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तटबंधों के सुरक्षात्मक कार्य कराने हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिया।


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी