बिहार की आज की प्रमुख खबरें
20/04/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 पत्रकारों से बातचीत करते हुये माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी के चलते अन्य प्रकार की बीमारियों का भी खतरा है। हमलोग इसकी जानकारी लेते रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन भी अलर्ट है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने मरची पंचायत में भ्रमण कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली।
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से रामपुर चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संधारित पंजियों की जांच की।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा ने आधारभूत संरचना विकास की बैठक की एवं कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 मुंगेर के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 नवादा के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने सीएमआर की आपूर्ति तथा भुगतान की स्थिति एवं गेहूँ अधिप्राप्ति के संबंध में जानकारी ली।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने जिला स्कोर कमिटी की बैठक की। इस दौरान सभी निबंधक कार्यालय में शौचालय (महिला/पुरुष), पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था तथा ए.सी.सी. काउंटर खोलने की मंजूरी दी गई।
👉 भागलपुर के जिलाधिकारी श्री सुब्रत सेन की अध्यक्षता में 15वीं वित्त आयोग के तहत स्वास्थ्य विभाग को वित्तीय वर्ष 2022-23 में मिलने वाले अनुदान के संबंध में बैठक हुई।
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar