Home बिहार के अखबारों में वैशाली ने बिहार के गौरवशाली इतिहास को और भी मुखर करने में दिया है योगदान : डिप्टी सीएम

वैशाली ने बिहार के गौरवशाली इतिहास को और भी मुखर करने में दिया है योगदान : डिप्टी सीएम

0
वैशाली ने बिहार के गौरवशाली इतिहास को और भी मुखर करने में दिया है योगदान : डिप्टी सीएम

वैशाली महोत्सव के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आज कर दिन उनके लिए सुखद है क्योंकि उन्हें गौरवशाली वैशाली महोत्सव का न केवल साक्षी बल्कि उसमें शरीक होने का पहली बार मौका मिला है। वैशाली कई मायनों में महत्वपूर्ण स्थल है। उन्होंने कहा कि बिहार के गौरवशाली अतीत को वैशाली ने न केवल मुखर बल्कि समृद्ध भी किया है। अपने संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के गौरवगाथा को भी बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने राज्य का गौरव व वैभव कहीं और बढ़ाया है।

उन्होंने राज्य को गौरव प्रदान करने के लिए सीएम को धन्यवाद दिया। उन्होंने माता सीता को बेटी के रूप में याद करने की बात कहते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने की बात कही। उन्होंने जगदीशचंद्र माथुर की प्रतिमा स्थापित कराए जाने का आश्वासन दिया। वैशाली के विकास के लिए जो भी आवश्यक कार्य करने की जरूरत होगी। हमारी सरकार उस काम को करेगी। वैशाली महोत्सव के उद्घाटन के बाद उन्होंने स्मारिका का विमोचन भी किया।

डीएम उदिता सिंह ने मंच पर मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में वैशाली के विराट इतिहास की चर्चा की। इसके बाद वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने सभी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर की जन्मस्थली में मुजफ्फरपुर जिला में अवस्थित है ऐसे में इस महोत्सव में मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को भी शामिल किया जाना चाहिए। लालगंज के विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि वैशाली ने रामराज और प्रजातंत्र का पाठ पढ़ाया है। देश आज विकसित है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव को राजगीर महोत्सव की भांति भव्यता प्रदान करने का अनुरोध किया।

साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति उद्घाटन के दिन कराने का आग्रह किया। हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि वैशाली महोत्सव की गरिमा को बरकरार रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि वैशाली महोत्सव के स्वरूप को भव्यता प्रदान करने की मांग सभी अतिथियों द्वारा हुई है,ऐसे में इसपर ध्यान दिया जाए और उद्घाटन खुले में होना चाहिए। विधानपरिषद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि वैशाली मात्र जिला, प्रखंड का नाम नहीं,बल्कि भारत की शुरुआत है। वैशाली की नगरवधू आम्रपाली को याद किया।

तीन कैडेटों ने शोभा यात्रा में निभाई अहम भूमिका
वैशाली महोत्सव 2022 के मौके पर भारत स्काउट एवं गाइड के कैडेटों ने शोभायात्रा में अपनी अहम भूमिका निभाई। स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज के नेतृत्व में तीन सौ स्काउट गाइड जुड़े छात्र-छात्राओं ने कलश यात्रा, अशोक स्तंभ झंडा को लेकर स्काउट गाइड के बैंड पार्टी के साथ मुख्य मंच तक शोभा यात्रा निकालकर मुख्य अतिथि को कलश सौपा। इस मौके पर जिला सचिव विष्णु कांत झा, स्काउट मास्टर उमेश तिवारी, सौरभ कुमार, सरवन कुमार, गाइड कैप्टन अनू कुमारी, मुस्कान, खुशी, भूषण भक्त, आर्यन आदित्य, सिद्धांत, रितिक, बबलू तीन सौ से अधिक स्काउट गाइड शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने अपनीअहम भूमिका निभाई।

Source link