Home करेंट अफेयर्स बिहार सरकार 22/02/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

22/02/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

22/02/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

बिहार की आज की प्रमुख खबरें

22/02/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज समाज सुधार अभियान के अंतर्गत भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के उन्मूलन तथा नशा मुक्ति पर जोर दिया। जीविका दीदियों ने भी मंच से अपना अनुभव साझा किया।

👉 कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सतत जीविकोपार्जन योजना से संबंधित 2249 हितग्राहियों को 4.31 करोड़ रुपये की राशि का डमी चेक सौंपा।

👉 5631 स्वयं सहायता समूहों का बैंक से जुड़ाव कैश क्रेडिट लिमिट के द्वारा कराया गया है। इसके लिए 131 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न बैंकों के द्वारा दी गई। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लाभार्थियों को चेक के माध्यम से राशि सौंपी।

👉 ऊर्जा विभाग के बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस की अध्यक्षता में स्मार्ट प्रीपेड मीटर ‘भ्रांतियां एवं सच’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में अबतक 5.23 लाख उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवा लिया है।

👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स बैठक की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

👉 नवादा के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित हुआ। उन्होंने 123 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।

👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने अधिक से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच करने का निर्देश दिया।

👉 औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक की। इस दौरान उन्होंने अवैध खनन एवं ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया।

👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अमित कुमार ने जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने नीलाम पत्र, लंबित याचिकाओं सहित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की।

👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बाल संरक्षण इकाई एवं सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source