Home करेंट अफेयर्स बिहार सरकार 28/01/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

28/01/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

28/01/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

बिहार की आज की प्रमुख खबरें

28/01/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के 14वें दिन खगड़िया जिले का दौरा किया। उन्होंने ग्राम कामाथान में विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, रौन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने महाविद्यालय परिसर, रौन में वृक्षारोपण भी किया।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड के ग्राम पंचायत अम्बा ईचरूआ में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी एवं समाधान हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जिला योजना सभागार, समाहरणालय, खगड़िया में जीविका दीदियों के साथ संवाद कियाl कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री से अपना अनुभव साझा कियाl

👉 ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी श्री संजीव हंस ने दोनों डिस्कॉम कंपनियों के राजस्व संग्रह करनेवाले अधिकारियों, कर्मचारीगण और बिजली उपभोक्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के 300 दिनों में दस हजार करोड़ रूपये का राजस्व संग्रहण कर ऊर्जा विभाग ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।

👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल, हाजीपुर में अत्याधुनिक मशीन के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन की शुरूआत हो गयी है।

👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने प्राप्त कुल 130 आवेदनों में से कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।

👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने कतरीसराय प्रखंड के कमल बिगहा में निर्मित स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ससमय कार्य पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source