बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 68th Prelims Exam) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में आवेदन, योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न और खाली पदों का विवरण समेत जरूरी जानकारी दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बीपीएससी 68वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स एग्जाम (BPSC 68th CCE Pre Exam) के ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर 2022 से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार 20 दिसंबर 2022 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकेंगे. एप्लीकेशन करेक्शन की लास्ट डेट 30 दिसंबर है. आवेदकों को प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख परीक्षा की जानकारी से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाएगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार में विभिन्न पदों पर कुल 281 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 77 पद आरक्षित हैं. खाली पदों का विवरण नीचे देख सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
पुलिस उपाधीक्षक: 08 पद, जिला समादेष्टा: 01 पद, जिला अग्निशमन पदाधिकारी: 19 पद, काराधीक्षक: 02 पद, राज्य कर सहायक आयुक्त: 07 पद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी: 08 पद, अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक: 20 पद, श्रम अधीक्षक: 01 पद, नियोजन-जिला नियोजन पदाधिकारी: 03 पद, प्रोबेशन पदाधिकारी : 01 पद, सहायक निबंधक सहयोग समितियां: 04 पद, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय: 05 पद, ईख पदाधिकारी: 02 पद, बिहार शिक्षा सेवा: 04 पद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी: 35 पद, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी: 01 पद, ग्रामीण विकास पदाधिकारी: 07 पद, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी: 40 पद, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष: 39 पद, आपूर्ति निरीक्ष्रक: 14 पद और प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनु जनजाति कल्याण पदाधिकारी: 60 पद, कुल खाली पदों की संख्या – 281 पद
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.वहीं योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 अगस्त 2022 को 20 वर्ष, 21 वर्ष और 22 वर्ष से लेकर अधिकतम 37 वर्ष (पुरुष), 40 वर्ष (महिला) तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि एसएससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार व बिहार की सभी महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी, जिसमें मल्टीपल चॉइस के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. कुल 150 मार्क्स की परीक्षा में उम्मीदवारों को घंटे का समय दिया जाएगा. ध्यान रहे परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू राउंड व मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. आखिर में मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.