Home BPSC न्यूज़ BPSC अखबारों में बचनपन में देखी थी दामिनी फिल्म, बड़ी होकर रेलवे ट्रैक मैन की बेटी बन गई जज

बचनपन में देखी थी दामिनी फिल्म, बड़ी होकर रेलवे ट्रैक मैन की बेटी बन गई जज

0
बचनपन में देखी थी दामिनी फिल्म, बड़ी होकर रेलवे ट्रैक मैन की बेटी बन गई जज

बिहार में मिडिल क्लास फैमिली के छात्र-छात्राओं ने न्यायिक सेवा की परीक्षा पास की है। उनकी अंतिम नियुक्ति जज के तौर पर अलग-अलग अदालतों में होगी। नौकरी मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है। मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक मैन की बेटी जज बन गई तो नवादा में रिटायर्ड दारोगा की बेटी ने कामयाबी हासिल की। जब कि कटिहार में रिटायर्ड फोर्थ ग्रेड कर्मचारी का बेटा न्यायिक पदाधिकारी बन गया।

रेलवे ट्रैक की बेटी बन गई जज
रेलवे ट्रैक मैन की बेटी जज बन गई है। बेटी का न्यायिक सेवा परीक्षा परिणाम आने के बाद खुशी से पिता को रात भर नींद नहीं आई। मझौलिया रसूलपुर जिलानी के रहने वाले संजीव कुमार बुल्लू मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर ट्रैकमैन हैं। बेटी इल्याणा ऐश्वर्या किरण जब छोटी थी, तभी उसने दामनी फिल्म देखी, उसी समय से मन में ठान ली कि जज बनकर लोगों को न्याय दिलाना है। अब वो सपना पूरा हो गया। पूरे घर में खुशी का माहौल है। इल्याणा ने दूसरे अटेंप्ट में एग्जाम पास की है। मुजफ्फरपुर से स्कूलिंग करने के बाद उसने विशाखापट्टनम से लॉ की पढ़ाई की और अब जज बन गई।

जज बन गई दारोगा की बेटी

नवादा में रिटायर्ड दारोगा की बेटी ने जज बनकर जिले को गौरवान्वित किया है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ये पहली बार है, जब जिले की बेटी सिविल जज बनकर नाम रोशन की है। नवादा के रहनेवाले एससी-एसटी थाने से थानाध्यक्ष के पद से रिटायर्ड दारोगा दिनकर दयाल और रिटायर्ड शिक्षिका घनश्याम देवी की बेटी हैं। अरुणिमा के पिता दिनकर दयाल ने बताया कि वो शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी थी। मैट्रिक की परीक्षा राजकीय कन्या इंटर विद्यालय नवादा से पास की और इंटर और स्नातक की पढ़ाई आरएमडब्ल्यू कॉलेज से पूरी की। उसके बाद विधि महाविद्यालय नवादा से लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद जज की तैयारी करने के लिए दिल्ली चली गई। परीक्षा में दो बार असफलता मिलने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और मेहनत से पढ़ाई में लग रही। जिसका परिणाम हमलोगों के सामने हैं। उन्होंने बताया कि मेरा सपना था कि बेटी न्यायिक पदाधिकारी बने। अब वो सपना पूरा हो गया।

रिटायर्ड फोर्थ ग्रेड कर्मचारी का जज बेटा
कटिहार के हसनगंज प्रखंड के पदमपुर दहियारगंज गांव के रहनेवाले आनंदी मंडल बधाई देनेवालों से घिरे रहते हैं। उनके बेटे पंकज कुमार ने बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिसको लेकर पूरे इलाके के लोग फक्र महसूस कर रहे हैं। पंकज कुमार ने अपने गांव और प्रखंड सहित जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया। परिणाम आते ही परिवार और गांव में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। चारों ओर पंकज कुमार की चर्चा हो रही है। नामचीन लोग उनके पिता को शुभकामनाएं और बधाई देने पहुंच रहे हैं।

Source link