Home करेंट अफेयर्स बिहार सरकार 24/07/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

24/07/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

24/07/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

बिहार की आज की प्रमुख खबरें

24/07/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने इस अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति का आकलन करने तथा उन्हें शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लोगों को इस अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न माध्यमों तथा सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया।

👉शेखपुरा के जिला पदाधिकारी श्री सावन कुमार ने हर खेत सिंचाई योजना की समीक्षा बैठक की। उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता बैठक में उपस्थित रहे।

👉किशनगंज के जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी हेतु रचना भवन, डीआरडीए सभाकक्ष में बैठक हुई। जिसमें सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबुद्ध जन शामिल हुए।

👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में न्यायालय वाद, मद्य निषेध, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, भूमि विवाद, खनन, परिवहन, अभियोजन, एन.बी.एफ.सी., पाइपलाइन, कब्रिस्तान घेराबंदी, मंदिर चहारदीवारी, विद्युत और जीविका की समीक्षा बैठक हुई।

👉बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक हुई। उन्होंने सिमरिया घाट, अयोध्या घाट, झमटिया घाट के विकास हेतु किए जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

👉वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर माइक्रो प्लान के साथ सभी मानकों पर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया।

👉भागलपुर के जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने श्रावणी मेला के पावन अवसर पर जहाज घाट, सुल्तानगंज एवं मेला क्षेत्र में आगंतुक श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया।

👉नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में भू-अर्जन एवं फोरलेन नेशनल हाईवे के निर्माण से संबंधित विस्तृत समीक्षा हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source