Home BPSC न्यूज़ BPSC अखबारों में बीपीएससी सहायक प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

बीपीएससी सहायक प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

0
बीपीएससी सहायक प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

बिहार लोक सेवा आयोग के सहायक प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ। बीपीएससी ने इन पदों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते है। परिणाम के साथ ही बीपीएससी ने भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है।

बीपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 55 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 53 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ था। आयोग द्वारा 23 फरवरी और 24 फरवरी, 2022 को साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इसी के आधार पर बीपीएससी ने उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम घोषित किए हैं। अंतिम परिणाम में कुल 16 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

अंतिम परिणाम के अनुसार जानें किस वर्ग श्रेणी से कितने छात्र हुए चयनित

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) – 7
  • अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) – 4
  • अनुसूचित जाति (एससी) – 2
  • अनुसूचित जनजाति (एसटी) – 3

ऐसे देखें परिणाम

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना परिणाम चेक कर  सकते हैं।

1. उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर bpsc.bih.nic.in. पर जाएं।

2. अब होमपेज संबंधित भर्ती के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

3. अब आपके सामने की स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में परिणाम दिखाई देंगे।

4. अब ctrl + F की मदद से अपना नाम या रोल नंबर खोजें।

5. इस पीडीएफ को अच्छे से जांच कर सेव कर लें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Source link