बिहार की आज की प्रमुख खबरें
18/06/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2015 से सात निश्चय का काम हमलोगों ने शुरू किया। इसके तहत हर घर नल का जल पहुंचाया गया। हर घर तक पक्की गली-नाली का निर्माण कराया गया। हर घर में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। जहां पानी में आयरन, आर्सेनिक और फ्लोराइड की शिकायतें हैं वहां लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करायी जा रही है।
👉मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में हर घर नल का जल लगभग पूरा कर लिया गया है, इसमें कई जगहों पर समस्याएं आयी, उसका निदान कर काम किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में न आएं, जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा करें।
👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर 1 अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
👉मुंगेर के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने जमालपुर प्रखंड के इटहरी पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन तथा घर-घर डस्टबिन का वितरण और कचरा के संग्रहण हेतु पैदल रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
👉बांका के जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आई.टी.आई. संस्थान से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने आई.टी.आई. के प्रशासनिक भवन, स्टाफ पोर्टल, प्रचार आवास, कैंटीन एवं मुख्य द्वार इत्यादि के रंग-रोगन एवं मरम्मती हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया।
👉गोपालगंज के जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समाहरणालय स्थित स्थापना शाखा का औचक निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉किशनगंज के जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने आयोजित जनता दरबार में आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने 36 आवेदन पत्रों का निष्पादन किया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar