Home BPSC न्यूज़ BPSC अखबारों में बिहार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भर्ती परीक्षा के आंसर-की जारी, 15 मई को हुई थी परीक्षा

बिहार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भर्ती परीक्षा के आंसर-की जारी, 15 मई को हुई थी परीक्षा

0

बिहार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 15 मई को किया गया था। इसके आंसर-की बीपीएस ने 8 जून 2022 को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 17 जून तक आमंत्रित किया है।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 15 मई 2022 को आयोजित की गई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) भर्ती प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आंसर-की जारी कर दिए गए हैं। आयोग ने सामान्य ज्ञान विषय की प्रश्न-पुस्तिका श्रृंखला ए, बी, सी और डी के लिए आंसर-की का एक ही PDF बुधवार, 8 जून 2022 को आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जारी किया। ऐसे में जो भी उम्मीदवार बिहार सीडीपीओ भर्ती लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से बीपीएससी सीडीपीओ आंसर-की 2022 डाउनलोड कर सकते हैं।

17 जून तक कराएं आपत्ति दर्ज

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी सीडीपीओ आंसर-की 2022 को लेकर जारी नोटिस के माध्यम से उम्मीदवारों से आंसर-की को लेकर उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को आयोग द्वारा किसी भी प्रश्न के आंसर-की को लेकर आपत्ति हैं तो वे इसे आयोग द्वारा नोटिस में जारी प्रारूप पर के माध्यम से पटना स्थित कार्यालय में साक्ष्यों के साथ ऑफलाइन मोड में जमा करा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीपीएससी ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क लिए जाने के विवरण अपने नोटिस में प्रकाशित नहीं किया है।

बता दें कि बिहार राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) के 55 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.03/2021) मार्च माह के आरंभ में जारी किया गया था और आवेदन 1 अप्रैल 2021 तक चले थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती के लिए 1.82 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजन 15 मई 2022 को किया गया जाना था।

Source link