Home बिहार के अखबारों में बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद को मिली बड़ी जीत

बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद को मिली बड़ी जीत

0
बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद को मिली बड़ी जीत

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के लिए शनिवार का दिन खास रहा। आज उनका जन्मदिन है और इसी दिन मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद को बड़ी जीत मिली है। राजद के अमर पासवान ने इस सीट से जीत हासिल की है। एक तरह से तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप को उनके जन्मदिन पर जीत का तोहफा दिया है। शुरुआती रुझानों से ही राजद के उम्मीदवार अमर पासवान आगे चल रहे थे। अंत में बोचहां की जीत के साथ लालू परिवार में दोहरी खुशी आई है।

वीआईपी के विधायक के निधन से खाली हुई थी सीट
बॉलीवुड सेट डिजाइनर से राजनेता बने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था। हाल ही में अपना मंत्री पद खो चुके सहनी शुरू में मृतक विधायक के बेटे अमर पासवान को मैदान में उतारना चाहते थे, लेकिन अमर राजद के उम्मीदवार के रूप में मैदान पर उतरे और जीत हासिल की।

सहनी ने इस विधानसभा क्षेत्र से गीता देवी को मैदान में उतारा था जिनके पिता रमई राम 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार थे। भाजपा ने बेबी कुमारी को मैदान में उतारा था। कुमारी ने इस निर्वाचन क्षेत्र का कई बार विभिन्न दलों के टिकट पर प्रतिनिधित्व कर चुके रमई राम को 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हराया था। कांग्रेस के अलावा चार निर्दलीय और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम सहित कुछ अन्य छोटे दलों के उम्मीदवार भी इस सीट से अपना भाग्य आजमा रहे थे।

Source link