Home बिहार के अखबारों में पटना में सिलेंडर में शराब लेकर घूम रहे तस्कर

पटना में सिलेंडर में शराब लेकर घूम रहे तस्कर

0
पटना में सिलेंडर में शराब लेकर घूम रहे तस्कर

बिहार में शराब तस्करों ने तस्करी का नया ट्रेंड निकाला है। पुलिस को चकमा देने के लिए वह सिलेंडर में गैस की जगह शराब लेकर घूम रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक सिलेंडर को तस्करी के लिए फिट किया जा रहा है। पटना पुलिस ने इसका खुलासा किया है। एक सिलेंडर में शराब की खेप पकड़ने के बाद यह इनपुट मिला है कि तस्करों ने सख्ती के बाद अपना ट्रेंड बदल लिया है। पकड़ा गया शराब तस्कर भूषण के नेटवर्क में शामिल बदमाश सिलेंडर में शराब लेकर घूम रहे हैं। इस खुलासे के बाद अब पटना पुलिस पड़ताल करने में जुट गई है।

ऐसे खुली सिलेंडर में शराब की पोल

पटना में गैस सिलेंडर में शराब की तस्करी का इनपुट इधर कई दिनों से मिल रहा था। पीरबहोर थाना की पुलिस एक्टिव हुई और शराब तस्करों का सुराग लगाने में जुट गई। क्षेत्र के कदम घाट से शराब की खेप लाई जा रही थी। पुलिस ने रसोई गैस के सिलेंडर में शराब की खेप बरामद की है। शराब तस्करी के लिए तस्करों ने रसोई गैस सिलेंडर को नीचे से काट दिया गया था और उसमें पूरी शराब की बोतल भर दी गई थी। इस नए ट्रेंड से रसोई गैस के सिलेंडर में शराब लेकर सप्लाई की जा रही थी।

गैस वाला नहीं शराब वाला आया

गैस का सिलेंडर लेकर घूमने वालों को देखकर ऐसा लगा की रसोई गैस की डिलवरी करने वाला आया है, लेकिन पटना में इस तरह से शराब लाई जा रही है। इस नए ट्रेंड को लेकर किसी को पता नहीं था। अब खुलासे के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने शराब तस्करों के नए ट्रेंड को लेकर पटना पुलिस के सभी थानों को आदेश दिया है कि संदिग्धों की जांच कर उन्हें जेल भेजा जाए।

तस्कर का पूरा नेटवर्क नए ट्रेंड में जुटा

पुलिस सूत्रों की मानें तो पीरबहोर थाना क्षेत्र में पकड़े गए शराब तस्कर का बड़ा नेटवर्क है। उसके नेटवर्क में शामिल बदमाश रसोई गैस में ही शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क की पड़ताल करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई थी। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को लगभग 50 लीटर शराब के साथ शराब तस्कर को पकड़ा गया है। शराब तस्कर का नाम भूषण राय है और वह सबलपुर दियारा का रहने वाला है। भूषण शराब डिलीवरी का काम करता था। पुलिस को जानकारी मिली है कि भोला नाम का तस्कर रसोई गैस में शराब की खेप की डिलवरी करा रहा है। पीरबहोर थाना की पुलिस शराब तस्कर को पकड़कर पूरे नेटवर्क काे खंगालने में जुटी है।

ऐसे कर रहे शराब की तस्करी

रसोई गैस के सिलेंडर को तस्कर नीचे से काट देते हैं। इसके बाद उसमें एक ढक्कन लगा देते हैं। शराब की बोतल को रखने के बाद इस ढक्कन को बंद कर दिया जाता है। ढक्कन बंद करने के बाद सिलेंडर के ऊपर कैप लगा दिया जाता है। सिलेंडर पूरी तरह से नया होता है, इस कारण से किसी को संदेह भी नहीं होता है। एक साथ दो तीन सिलेंडर लेकर तस्कर इसकी सप्लाई करने निकल जाते हैं। पटना पुलिस अब ऐसे तस्करों का नेटवर्क खंगाल रही है।

Source link