बिहार की आज की प्रमुख खबरें
05/02/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल संसाधन विभाग की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत गंगा जल आपूर्ति योजना की शुरुआत की गई, जिसके तहत राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा में सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस योजना को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें।
👉 मुख्यमंत्री ने सात निश्चय-2 के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने की योजना बनाएं तथा इसका व्यवहारिक आकलन कराएं। छोटी नदियों के आपस में जुड़ने से जल संरक्षित रहेगा और इससे लोगों को सिंचाई कार्य में सुविधा होगी।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश तथा देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुये कहा कि पारस्परिक सौहार्द्र के साथ यह पर्व मनाएं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द्र का अनुपम उपहार देगा।
👉 मुख्यमंत्री ने पुणे निर्माणाधीन मॉल हादसे में बिहार के मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुदान देने का निर्देश दिया है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एन.एच. की विभिन्न परियोजनाओं में भू-अर्जन की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया।
👉 बेगूसराय के जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के साथ ठोस और तरल कचरा प्रबंधन (SLWM) हेतु चयनित ग्राम पंचायत में कचरा निपटान इकाई (Waste Processing Unit) निर्माण हेतु भूमि के चयन एवं एनओसी से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नगर निकाय के गठन से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने नवगठित नगर पंचायत, नगर परिषद तथा नगर निगम के वार्डों का गठन, संख्यांकन और परिसीमन एवं जिला गजट के प्रकाशन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत विभिन्न 11 घटकों के अंतर्गत कार्य की प्रगति की समीक्षा हुई।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में खाद्य संरक्षा कार्यक्रम जिला परामर्श दात्री समिति की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar