Home करेंट अफेयर्स बिहार सरकार 01/02/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

01/02/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

01/02/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

बिहार की आज की प्रमुख खबरें

01/02/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के 16वें दिन सुपौल जिले का दौरा किया। उन्होंने पुनर्वास टोला, मल्हनी में कई विकास कार्यों का जायजा लिया तथा आमजनों की समस्याएं सुनी।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा ग्राम मल्हनी में जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत निर्मित तालाब को “पृथ्वी जीविका ग्राम संगठन” को हस्तांतरण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब के किनारे वृक्षारोपण भी किया।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जिला मुख्यालय, निर्मली अवस्थित सरकार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल कार्यालय स्थित नवनिर्मित 100 आसन वाले राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास का एवं पंचायत सरकार भवन के निकट आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-136 के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान सुपौल जिला में नवनिर्मित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, मल्हनी का उद्घाटन किया।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा समाहरणालय, सुपौल स्थित सभागार भवन में जीविका दीदियों के साथ संवाद किया गया। इस मौके पर जीविका दीदियों ने उनके समक्ष अपने जीवन से जुड़ी कई बातों को साझा किया।

👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 बक्सर के जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में हाट अनुश्रवण हाट समिति की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 रोहतास के जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में को-ऑपरेटिव बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक हुई। उन्होंने बैंक द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में हर घर नल का जल, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट समेत कई योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source