Home बिहार के अखबारों में बिहार दिवस पर पटना में लगी इलेक्ट्रिक CNG वाहनों की प्रदर्शनी

बिहार दिवस पर पटना में लगी इलेक्ट्रिक CNG वाहनों की प्रदर्शनी

0
बिहार दिवस पर पटना में लगी इलेक्ट्रिक CNG वाहनों की प्रदर्शनी

बिहार दिवस (Bihar Diwas) के मौके पर राजधानी पटना (Patna) में तीन दिन तक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग के अलावा परिवहन विभाग (Transport Department) की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है. इनमें बदलते बिहार और विकसित बिहार की अलग-अलग झांकियां देखने को मिल रही हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बिहार दिवस पर इलेक्ट्रिक सीएनजी वाहनों की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसका उद्घाटन परिवनह मंत्री शीला कुमारी ने किया.

इसमें परिवहन के बढ़ते कदम, इलेक्ट्रिक सीएनजी वाहनों के अलावा सड़क सुरक्षा पर शानदार प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी को देखने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. उन्होंने काफी देर तक परिवहन विभाग के पवेलियन का निरीक्षण किया और विभाग की प्रदर्शनी की जमकर तारीफ की.

वहीं, परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने पवेलियन निरीक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा का संकल्प लिया और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार दिवस पर परिवहन विभाग की ओर से जल, जीवन, हरियाली थीम पर इलेक्ट्रिक और सीएनजी कार, ऑटो, बाइक की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. इस दौरान परिवहन सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार दिवस के मौके पर परिवहन विभाग के पवेलियन में सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया जा रहा है.

उन्होंने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिहार दिवस के इस अवसर पर अपने लिए और अपनों के लिए एक संकल्प लें. पवेलियन में ड्राइविंग कुशलता की जांच के लिए सिमुलेटर लगाया है. सिमुलेटर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति बैठे-बैठे अपना ड्राइविंग स्किल जांच सकता है. इस दौरान ट्रैफिक सेंस की जानकारी के लिए एनसीसी के सहयोग से ट्रैफिक गेम खेलाया जा रहा है. जो भी दर्शक यहां पहुंच रहे हैं वो ट्रैफिक गेम खेले बिना नहीं लौट रहे.

Source link