बिहार की आज की प्रमुख खबरें
16/11/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा गांधी मैदान, पटना में 10,459 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं डीजीपी श्री एस.के सिंघल समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सभी नवनियुक्त 10,459 पुलिसकर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है। इसे बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए विधि-व्यवस्था संधारण और सभी आयमों पर काम किया जा रहा है।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस बल की संख्या और बढ़ाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि आर्मी से रिटायर्ड लोगों को हमने स्पेशल ऑब्जेलिअरी पुलिस के तौर पर बहाल किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वो काम करते रहेंगे, देखेंगे तो बिल्कुल अपराध कम कर सकेंगे।
👉 बिहार के बिजली उपभोक्ताओं की स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़ी सभी तरह की आशंकाओं एवं शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए बिजली कंपनी ने कमर कस ली है। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न सर्किल के राजस्व संग्रह एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण से जुड़े संबंधित अधिकारियों को बीएसपीएचसीएल के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस ने कहा कि उपभोक्ताओं को निरंतर बेहतर सेवा एवं सुविधा प्रदान करना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। इसमें स्मार्ट प्रीपेड मीटर मददगार साबित हो रहा है।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने रतनी फरीदपुर एवं मोदनगंज प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति एवं जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले में पान की खेती को पुनर्जीवित कराने तथा केले के जी. आई. टैग हेतु प्रयास करने के निर्देश दिये।
👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उन्होंने जनता दरबार में आये हुए फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 अररिया की जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार तथा भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar