बिहार की आज की प्रमुख खबरें
13/11/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज राजकमल प्रकाशन के स्थापना दिवस के अवसर पर अशोक राजपथ स्थित राजकमल प्रकाशन के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने राजमकल प्रकाशन समूह के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी आगे बढ़ें और तरक्की करें।
👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नेहरू पथ स्थित पुनाईचक के समीप नवनिर्मित नेहरू पार्क में प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुनर्स्थापित प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
👉अनावरण के पश्चात मुख्यमंत्री ने नेहरू पार्क का भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस पार्क प्रांगण में सघन वृक्षारोपण का कार्य कराएं ताकि यह ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के कार्य में आवश्यकतानुसार ‘मियावाकी पद्धति’ को भी अपनाएं।
👉पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास प्रबंधन-सह-अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने विषम परिस्थिति में जीवन-यापन करने वाले अभिवंचित वर्ग के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने शिक्षा विभाग से सम्बंधित समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा टेस्ट के माध्यम से मूल्यांकन कर कमजोर छात्र/छात्राओं के लिए पठन-पाठन की आवश्यक व्यवस्था कराने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया।
👉वैशाली के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने तीन दिवसीय इंद्रधनुषीय ‘माटी के रंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
👉रोहतास के जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने धान अधिप्राप्ति एवं कृषि से संबंधित टॉस्क फोर्स की बैठक की। इस दौरान उन्होंने धान अधिप्राप्ति एवं कृषि कार्यों की समीक्षा कर कई निर्देेश दिए।
👉बेगूसराय के जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने विकासात्मक योजनाओं का क्रियान्वयन गंभीरतापूर्वक करने तथा लंबित मामलों काअविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया।
👉सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में सोनपुर मेला कैम्प में सेवानिवृत्त कर्मियों को संविदा के आधार पर नियोजन तथा नियोजित कर्मियों के अवधि विस्तार हेतु जिला चयन समिति की बैठक हुई तथा आवश्यक निर्णय लिए गए।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar