बिहार की आज की प्रमुख खबरें
26/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा आज विधायक आवास परिसर, वीरचंद पटेल पथ, पटना में विधायक आवासन योजना के अंतर्गत माननीय विधायकगण हेतु निर्मित आवासों का उद्घाटन किया गया।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में डेंगू की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों को लेकर अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की।
👉 समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि अस्पतालों में बेडों की संख्या और बढ़ायें ताकि पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध रहे और मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। साथ ही उन्होंने ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
👉 मुख्यमंत्री ने सभी जगह डेंगू रोधी दवा का छिड़काव नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि डेंगू रोधी दवा के छिड़काव में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी जगह साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखें।
👉 पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मोकामा विधानसभा उपचुनाव हेतु सेक्टर पदाधिकारियों को ब्रीफ किया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु सख्ती बरतने का निर्देश दिए।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने महापर्व छठ के आयोजन को लेकर लालगंज प्रखंड में गंडक नदी के तट पर स्थित जहानाबाद घाट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी घाटों पर स्लोप बनाने और साफ-सफाई की व्यवस्था रखने का निर्देश दिए।
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने जिले में टेली मेडिसिन और एन.सी.डी. के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य केंद्र हेतु 22 लेपटॉप का वितरण किया ताकि ए.एन.एम. की सहायता से स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीजों को चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श और दवा दी जा सके।
👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने निर्माणाधीन एनएच-20 एवं एनएच-82 के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने भारतमाला परियोजना के पैकेज 5 के अंतर्गत सुपौल अंचल में आयोजित मौजवार शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में राजगीर महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक हुई। तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव-2022 का आयोजन नवम्बर माह में संभावित है। अंतिम रूप से तिथि का निर्धारण पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा।
👉 पूर्णिया के जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में NOCORD से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। इस मौके पर मादक पदार्थों के निर्माण, उपयोग, परिवहन, कृषि, विक्रय एवं संग्रह से संबंधित आमसूचना संकलित कर उसका आदान-प्रदान करने का निर्देश दिया गया ताकि उस पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar