शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023
होमBPSC न्यूज़BPSC अखबारों मेंBPSC 67th Prelims: बिहार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को, इन टिप्स से ला सकते हैं बेहतर मार्क्स

BPSC 67th Prelims: बिहार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को, इन टिप्स से ला सकते हैं बेहतर मार्क्स

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया जाना है। परीक्षा एक ही दिन और एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र बीपीएससी द्वारा पहले ही जारी किए जा चुके हैं और जिन उम्मीदवारों ने अभी तक डाउनलोड नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

दूसरी तरफ, आयोग द्वारा जारी बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा अधिसूचना के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें सामान्य अध्ययन के विभिन्न विषयों से बहुविकल्पीय प्रकृति के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए अधिकतम 150 अंक निर्धारित हैं और यह सिर्फ जांच परीक्षा (स्क्रीनिंग राउंड) है, जिसके आधार पर मुख्य परीक्षा हेतु रिक्तियों की कुल संख्या से 10 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के लिए सिलेबस भी बीपीएससी द्वारा आधिकारिक सूचना में पहले ही जारी किए जा चुका है।

ऐसे में जबकि आयोग द्वारा बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक पुनर्परीक्षा की तैयारियां पूरी जा चुकी हैं तो वहीं दूसरी ओर उम्मीदवारों की तैयारियां भी अपने अंतिम चरण में होंगी। ऐसे में उम्मीदवार नीचे दिए गए कुछ टिप्स की मदद से परीक्षा में बेहतर मार्क्स ला सकते हैं। इन टिप्स को परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है:-

अंतिम क्षणों में एग्जाम मोड आ जाएं – ऐसे में जबकि प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन में कुछ ही घंटे शेष हैं, उम्मीदवारों को अब एग्जाम मोड में आ जाना चाहिए, यानि मनोरंजन और किसी अन्य में समय न लगाकर कुछ दिन के लिए सिर्फ पढ़ाई पर फोकस हो जाएं।

नोट्स का रिवीजन अधिक करें – निश्चित तौर पर आपने अपनी तैयारियों के दौरान सामान्य अध्ययन के विभिन्न विषयों के नोट्स बनाए होंगे। इस समय इन्हीं नोट्स के रिवीजन का समय है। महत्वपूर्ण प्रश्नों से सम्बन्धित नोट्स पर अधिक समय दें।

हर विषय के लिए समय निकालें – अपनी तैयारी के घंटों जीएस के हर विषय को रोज थोड़ा-थोड़ा समय दें। हालांकि, कमजोर विषयों पर अधिक समय दे सकते हैं।

जो भी पढ़ा है, उसे साझा करें – आमतौर पर स्टूडेंट्स तैयारी के समय किसी से चर्चा नहीं करते, जबकि पढ़े गए टॉपिक पर डिस्कशन से तैयारी और भी बेहतर होती है। आप चाहें तो पढ़े गए टॉपिक को लेकर फैमिली या फ्रेंड से भी बात कर सकते हैं।

नया कुछ भी न पढ़ें – ऐसे में जबकि कुछ ही घंटों में परीक्षा आयोजित होनी है, कुछ भी नया न पढ़ें। इससे अनावश्यक भय नहीं होगा और आत्मविश्वास बना रहेगा। इस समय को उन विषयों के रिवीजन में लगाएं, जिनमें आप कमजोर हैं।

अधिक से अधिक टेस्ट अटेम्प्ट करें – अपनी तैयारियों का मूल्यांकन भी करते रहें। अपने स्टडी रूम में एग्जाम हॉल जैसा इन्वार्यमेंट बनाएं और उतने ही समय के भीतर पुराने वर्ष के प्रश्न-पत्र या मॉडल क्वेश्चन पेपर हल करने का प्रयास करें। इससे मूल्यांकन के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

फोक्सड रहें, स्ट्रेस्ड नहीं – अपनी तैयारी को लेकर बनाई गई रणनीति पर फोकस रहें और परीक्षा को लेकर अनावश्यक तनाव बिल्कुल न लें। कम तैयारी है तो भी सेलेक्टिव स्टडी, रिवीजन और पुराने पेपर हल करके बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं।

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी