बिहार की आज की प्रमुख खबरें
14/08/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को भूमिगत मार्ग से जोड़ने के लिए 375 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस कार्य को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन पूरा करेगा। उल्लेखनीय है कि तीन साल के अंदर यह काम पूरा होना है। जब भूमिगत मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा तो यह पर्यटकों को काफी आकर्षित करेगा।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर के पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चंद्रबली ठाकुर एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील के मामलों की सुनवायी की।
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मासिक बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम की नियमित रूप से जांच, आशा कार्यकर्ता की कार्यशैली तथा कोविड-19 टीकाकरण लक्ष्य 100% प्राप्त करने के संबंध में कई निर्देश दिए।
👉 भागलपुर के जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने बी.एस.आर.टी.सी. बस स्टैंड कैंपस तिलकामांझी में निर्मित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैक पर टेस्टिंग कार्य शीघ्र शुरू करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को कई निर्देश दिए।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने हरदेव भवन सभागार में पंचायतीराज विभाग एवं राजकीय नलकूपों को लेकर समीक्षा बैठक की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की पहल पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में जॉब शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल 421 अभ्यर्थी जॉब के लिए चयनित हुए।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आवास योजना, जल-जीवन-हरियाली और नल-जल योजना से संबंधित जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar