बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए शनिवार को संभावित तिथि घोषित कर दी है। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद एग्जाम रद कर दिया गया था। अब यह परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी।
इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने आयोग का नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। इसी साल मई में बीपीएससी 67वीं की परीक्षा ली गई थी। एग्जाम के दिन पेपर लीक होने की बात कही गई थी। उसी दिन आयोग ने परीक्षा रद कर दी थी। 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। परीक्षा कैलेंडर में एक दर्जन विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी की गई है। 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए 802 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसमें सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी (आरडीओ) के 133, नगर विकास सह आवास विभाग में नगर कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा के वरीय उप समाहर्ता सह एसडीएम के 88 पद, प्रखंड एससी-एसडी कल्याण पदाधिकारी के 52, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन राजस्व अधिकारी के 36 पद, गृह विभाग के अधीन पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के 20 पद शामिल हैं।
परीक्षा का नाम संभावित महीना
67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा- अगस्त अंतिम सप्ताह
सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा – सितंबर- अक्टूबर तक
सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा – सितंबर- अक्टूबर तक
सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा – सितंबर- अक्टूबर तक
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- अक्टूबर में
सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा – अगस्त में
सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- सितंबर – अक्टूबर तक
राजकीय पालिटेक्निक/ राजकीय महिला पालिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- अगस्त-नवंबर तक
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- अक्टूबर-नवंबर तक
परियोजना प्रबंधक मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- सिंतबर में
अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) – सितंबर में
सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- नवंबर में