शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023
होमबिहार के अखबारों मेंबिहार से यूपी के पीलीभीत पहुंचा डेंगू, रेलवे कालोनी में एक मरीज मिला, कार्ड टेस्ट निकला पाजिटिव

बिहार से यूपी के पीलीभीत पहुंचा डेंगू, रेलवे कालोनी में एक मरीज मिला, कार्ड टेस्ट निकला पाजिटिव

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में डेंगू का केस सामने आने की खबर सुनकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। सीएमओ डा.आलोक कुमार, सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव मौर्या टीम लेकर रेलवे कालोनी पहुंचे। मरीज से बातचीत कर उसकी स्वास्थ्य प्रगति जानी। साथ ही एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराकर फागिंग कराई गई।

बिहार के जनपद शिवान निवासी 22 वर्षीय राजीव 5 अप्रैल को रेलवे कालोनी निवासी अपनी बहन के घर आया था। इस दौरान उसे बुखार व शरीर में दर्द की शिकायत रहने लगी। स्वजनों ने 9 अप्रैल को शहर के गांधी स्टेडियम रोड स्थित एक नर्सिंग होम में दिखवाया। डाक्टर ने आवश्यक जांचों की परामर्श के साथ दवा दी।

डेंगू कार्ड टेस्ट रिपोर्ट में मरीज आइजीएम सक्रिय पाया गया। निजी लैब ने सीएमओ कार्यालय को कार्ड टेस्ट पाजिटिव आने की सूचना दी। इस पर सीएमओ मलेरिया विभाग की टीम लेकर रेलवे कालोनी पहुंचे। मलेरिया विभाग की टीम ने मरीज के स्वजनों, आसपास के लोगों की जांच की। इस दौरान किसी मरीज को संक्रमित नहीं पाया गया।

सीएमओ डा. आलोक कुमार ने बताया आइजीएम सक्रिय होने का मतलब संक्रमण का समय अधिक हो चुका है। एहतियातन एंटी लार्वा छिड़काव व फागिंग कराई गई है। अगले तीन दिनों तक प्रतिदिन टीम भेजकर निरोधक कार्रवाई कराई जाएगी।

मरीज ठीक है। कहीं लार्वा नहीं मिला है। लोगों से अपील है कि मच्छरों का प्रकोप अधिक है। लिहाजा मच्छरों से बचाव के लिए हरसंभव उपाय करें जिससे मच्छरजनित संक्रामक रोगों डेंगू, मलेरिया आदि से बचा जा सके।

एक ईंट भट्ठा संचालक ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके प्लांट लगा लिया। निकट ही स्कूल संचालित है। हर समय धूल उड़ने के कारण स्कूली बच्चे परेशान रहते हैं। इससे गंदगी भी बढ़ रही है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को पत्र भेजकर ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटवाने की मांग की है।

गांव जादौपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि गांव समीप ईट भट्टा लगा है जो कि अवैध रूप से स्कूल के पास होने के कारण गांव के स्कूल के बच्चे मिट्टी धूल व गंदगी के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। पत्र भेजने वालों में संजय कुमार, राजाराम, रूपराम, छोटेलाल, रामकृष्ण, मुरलीधर, कालीचरण, मुनीर, सतपाल, रोहित, प्रेमसागर, अनिल, मोनू सिंह, हरिओम, विजय कुमार आदि शामिल रहे।

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी