प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आवश्यक निर्देश
- अभ्यर्थी BPSC के वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर संबंधित परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के क्रम में उनको प्राप्त यूजरनेम (User Name) एवं पासवर्ड (Password) से लॉगिन (Login) करेंगे
- Login करने के उपरांत ‘Admit Card’ (एडमिट कार्ड) के बॉक्स में उपलब्ध टैब पर क्लिक करते हुए अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करेंगे| अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र A4 पेज साइज पर ही प्रिंट करेंगे |
- अभ्यर्थी को संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र दो भागों में प्राप्त होगा| जिसमें प्रथम भाग पर अभ्यर्थी विशेष की परीक्षा विवरण एवं दूसरे भाग पर परीक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया है| अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में वर्णित आवश्यक निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करेंगे |
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई होने पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कार्यालय अवधि सोमवार से शुक्रवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) 10:30 बजे पूर्वाहन से 5:00 बजे संध्या तक संपर्क किया जा सकता है:-
- Phone No.-0612-2215795
- Mobile No.- +91-9297739013