Difference between Explosive Act 1884 and Explosive Substance Act 1908:
Explosive Act 1884 | Explosive Substance Act 1908 |
---|---|
1. संपूर्ण भारत में लागू है. | 1. यह संपूर्ण भारत एवं बाहर रहने वाले सभी भारतीय नागरिक पर लागू है. |
2. अधिकतम दंड का प्रावधान 3 वर्ष है. | 2. अधिकतम दंड मृत्यु दंड है. |
3. अभियोजन की स्वीकृति लेना अनिवार्य नहीं. | 3. इसमें अभियोजन की स्वीकृति लेना अनिवार्य है. |
4. विस्फोटक के निर्माण, कब्ज़ा, आयात-निर्यात, विक्रय एवं परिवहन को विनियमित रखने हेतु अनुज्ञप्ति के उल्लंघन के लिए दंड का प्रावधान है | 4. अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ बनाने, रखने एवं विधि विरुद्ध विशेषकर जान-माल / जीवन एवं संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकने के उद्देश्य से बनाया गया है. |
5. परिभाषा section 4(d) में है. | 5. परिभाषा section 2(a) में है. |