शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023
होमकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार18/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

18/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

18/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 सूबे में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि सौर ऊर्जा अक्षय ऊर्जा है, इसको अधिक-से-अधिक बढ़ावा दिया जाए। सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली का उत्पादन भी हो रहा है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट के द्वारा रोशनी की भी व्यवस्था हो रही है। उन्होंने कहा कि आज जो बिजली मिल रही है वह कोयला से बनाई जाती है। वह सब दिन रहनेवाली चीज नहीं है, जबकि सौर ऊर्जा सब दिन रहने वाली चीज है। जब तक सूर्य हैं तब तक सौर ऊर्जा मिलती रहेगी।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अब हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट पहुंचाया जा रहा है। हर वार्ड में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है। इसके अलावे हर पंचायत में अलग से 10 और सोलर लाइट दी जा रही है ताकि हर स्कूल में, स्वास्थ्य केन्द्र में और पंचायत सरकार भवन में बिजली की कोई दिक्कत नहीं हो। अगर आबादी के मुताबिक किसी वार्ड को ज्यादा लाइट की जरूरत है तो वहां अतिरिक्त सोलर स्ट्रीट लाइट देने की भी व्यवस्था की जा रही है।

👉 किशनगंज जिले के गौरव का क्षण, महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान भूमि सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए किशनगंज के जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री को ‘भूमि सम्मान’ से प्लेटिनम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार और डीसीएलआर अमिताभ गुप्ता उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किये गये।

👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने डीआरसीसी कार्यालय, छज्जुबाग का निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद आवेदकों से बात कर सेवाओं की उपलब्धता के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सजग एवं तत्पर रहने के निर्देश दिये।

👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में आये कई फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 सीवान के जिलाधिकारी श्री मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित कराने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 शेखपुरा की जिलाधिकारी श्रीमती जे. प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 मधेपुरा के जिलाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में पंचायत एवं जिला परिषद से समन्वय हेतु समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी श्री मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम, 2023 पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा। साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्देश दिये।

👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने नहरों से पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने एवं फसलों के आच्छादन पर सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी