बिहार की आज की प्रमुख खबरें
15/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा विस्तारीकरण अंतर्गत नवनिर्मित सभागारों के लोकार्पण कार्यक्रम कहा कि इसके अन्तर्गत बेसमेंट में 100, 200, 300 एवं 500 क्षमता वाले सभागार का निर्माण कराया गया है ताकि यहां आयोजित होने वाली बैठकों में लोगों की संख्या के अनुरूप सभागार का इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब आप यहीं मिटिंग करें और लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सभागार का इस्तेमाल करें।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद् के एनेक्सी भवन के भू-तल पर बने ‘परिषद् अल्पाहार गृह’ का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने माननीय सदस्यों को दी जाने वाली व्यंजनों एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य के 06 जिलों में वज्रपात से 09 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वह इस घटना से काफी मर्माहत हैं और आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को 04-04 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये। मालूम हो कि वज्रपात से अरवल में 3, रोहतास में 2 , मुजफ्फरपुर में 1, बांका में 1, पू. चंपारण में 1 एवं नालंदा में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
👉 सीवान के जिलाधिकारी श्री मुकुल कुमार गुप्ता ने डी.आर.सी. सी. कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु कई आवश्यक दिशा-दिशा निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर सरमेरा एवं बिंद अंचल के विभिन्न बांधों, चिह्नित आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई केन्द्र के बेहतर संचालन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर, राजपुर, चक्की एवं नावानगर में ओपीडी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला अभियोजन समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दियेI
👉 शेखपुरा की जिलाधिकारी श्रीमती जे. प्रियदर्शनी ने मध्य विद्यालय, हसनगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये।
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रोशन की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar