बिहार की आज की प्रमुख खबरें
19/04/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ संभावित बाढ़ एवं सुखाड़, 2023 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जन-सम्पर्क-सह-जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़, 2023 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि मॉनसून के आगमन की सभी तैयारियां ससमय पूरी कर लें। अभी से इसको लेकर एक-एक चीज पर नजर रखें। आपदा प्रबंधन विभाग सतत् इसका अनुश्रवण करते रहे कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो।
👉 राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता ने राजस्व कर्मचारी मोबाइल ऐप का अनावरण एवं जमाबंदी को देश के सभी अधिसूचित भाषाओं में देखने की सुविधा का शुभारंभ किया। इस मौके पर विभाग में बेहतर कार्य करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने विशेष सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग हर स्तर पर करने के निर्देश दिये। माननीय मंत्री ने कहा कि दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के कार्य सूचारू रुप से होना चाहिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, सचिव समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 कैमूर के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने प्राप्त कुल 11 आवेदनों में से कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया।
👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने प्राप्त 4 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
👉 मुंगेर के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में भीषण गर्मी के मद्देनजर हीट वेव और लू से बचाव को लेकर बैठक हुई। उन्होंने आमजनों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन में कम से कम 25% रोजगार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में ईद-उल-फितर को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में भीषण गर्मी के मद्देनजर हीट वेव एवं लू बचाव तथा सुरक्षा को लेकर बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar