बिहार की आज की प्रमुख खबरें
16/03/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 सूबे में सोलर लाइट को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अब हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट पहुंचाया जा रहा है। हर वार्ड में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है। इसके अलावे हर पंचायत में अलग से 10 और सोलर लाइट दी जा रही है ताकि हर स्कूल में, स्वास्थ्य केन्द्र में और पंचायत सरकार भवन में बिजली की दिक्कत नहीं हो। अगर आबादी के मुताबिक किसी वार्ड को ज्यादा लाइट की जरूरत है तो वहां अतिरिक्त सोलर स्ट्रीट लाइट देने की व्यवस्था की जा रही है।
👉 बिहार में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि पराली जलाना, स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए काफी हानिकारक है। उन्होंने कहा कि पराली जलानेवाले लोगों को समझाईये। लोगों को प्रेरित करें कि वे पराली नहीं जलायें, इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होने के साथ-साथ खेती भी बर्बाद होती है।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के फुलहाड़ी सोन घाट पर सोन नदी में 4 बच्चों के डूबने से हुई मौत की घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस घटना को बेहद ही दु:खद बताया। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने सदर अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में चल रहे भवन निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में पेयजल संकट के निवारण और नीरा उत्पादन की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में सुपौल-अररिया रेल लाइन परियोजना एवं भारतमाला परियोजना के पैकेज 4 एवं 5 की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने परियोजना के कार्य प्रगति को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आगामी बिहार दिवस, 2023 को लेकर बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सफल आयोजन हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में प्लेस ऑफ सेफ्टी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भवन की मरम्मती एवं रंग रोगन कार्य को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar