बिहार की आज की प्रमुख खबरें
06/03/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 सूबे की महिलाओं के विकास एवं उत्थान हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका के अंतर्गत अब तक 10 लाख 45 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिसमें 1 करोड़ 30 लाख से अधिक जीविका दीदियां जुड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इससे जीविका दीदियों के रोजगार, आमदनी एवं बचत को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे वे अच्छे से अपने परिवार का जीवन-यापन कर पा रही हैं। इससे अब महिलाओं में जागृति आ रही है और वे स्वावलंबी बन रही हैं।
👉 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा सरकारी स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों में सैनेटरी नैपकिन वेंडिग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुंगेर के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में शब-ए-बारात एवं होली पर्व, 2023 को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में नगर परिषद/नगर पंचायत के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने प्राप्त कुल 14 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सरकार के विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने होली पर्व, 2023 को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक की। उन्होंने त्योहार के दौरान डीजे एवं अश्लील गानों पर पूरी तरह पाबंदी के साथ-साथ छोटे-छोटे गलियों में बाइक से पेट्रोलिंग के भी निर्देश दिये।
👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, इंदिरा आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सभी आवास योजनाएं अत्यंत ही महत्वाकांक्षी है। यह जन कल्याण से जुड़ी हुई बेहद महत्वपूर्ण योजना है।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar