बिहार की आज की प्रमुख खबरें
14/02/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान 26वें दिन मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिले का दौरा किया। उन्होंने ग्राम शेरपुर, मुजफ्फरपुर और ग्राम भगवानपुर देसुआ, समस्तीपुर में विकास कार्यों का जायजा लिया।
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिला के प्रखंड मुशहरी स्थित ग्राम पंचायत शेरपुर में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आमजनों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी तथा समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान समाहरणालय परिसर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निर्मित ICCC (Integrated Command and Control Centre) भवन का उद्घाटन किया।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिला के भगवानपुर देसुआ में कृषि कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि कार्यों में प्रयोग की जा रही उन्नत तकनीक की सराहना की।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा समस्तीपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्टॉल का अवलोकन किया गया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न लाभुकों के बीच चेक, प्रमाण पत्र का वितरण, एकीकृत शिलान्यास तथा उद्घाटन किया।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बिहटा में निर्माणाधीन वृहद् आश्रय गृह एवं नौबतपुर में निर्माणाधीन आई.टी.आई. भवनों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सितंबर, 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिले के अस्पतालों में साफ-सफाई, समुचित स्वास्थ्य सुविधा एवं दवा उपलब्धता को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने क्षेत्रीय विकास, हर घर नल का जल, विद्युत, पुल-पुलिया, बराबर रोप-वे, भवन निर्माण एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने प्राप्त कुल 15 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar