शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमबिहार के अखबारों मेंबिहार के बरौनी में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू

बिहार के बरौनी में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू

बरौनी खाद कारखाना से ना सिर्फ नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया बल्कि अब बाजारों में भी यूरिया की सप्लाई शुरू कर दी गई है। इससे बेगूसराय के लोगों में खासकर किसानों में काफी खुशी है। खाद कारखाना का विधिवत उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाने का भी प्रयास किया जा रहा है। दरअसल, घाटे की वजह से 1999 में बरौनी खाद कारखाना को बंद कर लिया गया था, लेकिन साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बरौनी खाद कारखाना पुनर्निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था, जिसके बाद 8387 करोड़ की लागत से बरौनी खाद कारखाना का निर्माण किया गया।

इसमें अक्टूबर माह से नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू किया गया था, लेकिन अब बाजारों में बेचने के लिए खाद को ट्रकों से भेजना शुरू कर दिया गया है। खाद कारखाना से 3850 मैट्रिक टन रोजाना नीम कोटेड खाद का उत्पादन होगा। अपना यूरिया नाम से यह खाद बाजारों में उपलब्ध होगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरौनी फर्टिलाइजर खाद कारखाना शुरू होने से किसानों को जहां खाद की किल्लत से निजात मिलेगी यह स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। किसानों को सस्ते दामों में खाद समय पर उपलब्ध हो जाएगा। यह बड़ी खुशी स्थानीय लोगों और किसानों के लिए है।

बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि खाद कारखाना से उत्पादन शुरू हो गया है। विधिवत उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने का प्रयास किया जा रहा है। कारखाना के शुरू होने से फर्स्ट प्रायरिटी बिहार को मिलेगी। इसके साथ ही बिहार में फर्स्ट प्रायरिटी होगी तो उसमें बेगूसराय को फर्स्ट प्रायरिटी रखा जाएगा।

इसको लेकर वह सरकार और जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे ताकि बेगूसराय के किसानों को काफी लाभ मिले। बेगूसराय के लिए नवंबर माह में यह दूसरी खुशी है इससे पहले बरौनी रिफायनरी से हवाई जहाज इंधन का ना सिर्फ निर्माण शुरू किया गया था बल्कि उसे नेपाल यूपी और बिहार के पटना गया दरभंगा में भेजना शुरू कर दिया गया है वही अब बंद पड़े बरौनी खाद कारखाना के पुनर्निर्माण के बाद न सिर्फ यूरिया का उत्पादन शुरू हुआ बल्कि अब किसानों को बिक्री के लिए खाद को बाजारों में भेजना शुरू कर दिया गया है।

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी