HomeBPSC न्यूज़BPSC अखबारों मेंBPSC 67th Prelims Result: इस दिन जारी हो सकता है बीपीएससी कंबाइंड प्रीलिम्स रिजल्ट

BPSC 67th Prelims Result: इस दिन जारी हो सकता है बीपीएससी कंबाइंड प्रीलिम्स रिजल्ट

बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 जल्द घोषित हो सकता है. जो उम्मीदवार सितंबर 2022 में आयोजित हुए री-एग्जाम में बैठे थे, वे रिजल्ट (BPSC 67th Result 2022) जारी होने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट कब आएगा?
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स पहले 8 मई को आयोजित की गई थी, लेकिन कथित रूप से पेपर लीक होने के बाद उसी दिन रद्द कर दी गई थी. प्रारंभिक परीक्षा बाद में 30 सितंबर को आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द खत्म हो सकता है. बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, बीपीएसी कंबाइंड प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट संभावित रूप से 14 नवंबर 2022 को जारी किया जा सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट जारी होने बाद नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना स्कोर चेक कर सकेंगे.

How To Check BPSC 67th CCE Prelims Result 2022: देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर ‘BPSC CCE Prelims Result 2022 Link’ एक्टिव हो जाएगा, लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर या जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना स्कोर चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बिहार बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर 2022 को राज्य के 1,153 परीक्षा केंद्रों पर आयोजिक की गई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस भर्ती के लिए कुल 6.02 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, इनमें से 4.75 लाख उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था, जबकि कुल 3.50 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. बता दें कि प्रीलिम्स की प्रोविजनल उत्तर कुंजी (Answer Keys) पहले ही जारी हो चुकी है. उम्मीदवारों को 12 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. मुख्य परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित होने की उम्मीद है.

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय