Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार10/11/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

10/11/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

10/11/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिले के गंगा तट स्थित सिमरिया घाट निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाट पर नियमित रूप से गंगा आरती हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। यहां आनेवाले श्रद्धालु सहूलियतपूर्वक गंगा घाट पर सुरक्षित ढंग से स्नान कर सकें, इसकी व्यवस्था करें। घाट पर बेहतर सीढ़ी, पर्याप्त प्रकाश आदि की भी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि यहां आनेवाले लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि सिमरिया घाट पर आने वाले श्रद्धालु कहां पर रहेंगे, कहां रूकेंगे, उसी को ध्यान में रखकर धर्मशाला बनाया जा रहा है। बाहर से लोग आते हैं तो उनलोगों की गाड़ियों के रखरखाव की व्यवस्था, रास्ते की व्यवस्था करायी जाएगी ताकि किसी को कोई असुविधा नहीं हो। जब यहां सब कुछ बनकर तैयार हो जाएगा तो और ज्यादा लोग यहां आएंगे।

👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय वोटर अवेरनेस फोरम की बैठक हुई। उन्होंने सभी व्यस्क जिलेवासियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने, आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार ने मध्य विद्यालय, महसार का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के पठन-पाठन कार्य पर और मेहनत करने के निर्देश दिये।

👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने धान अधिप्राप्ति की विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बिहार राज्य खाद्य निगम की बैठक हुई। उन्होंने ससमय खाद्यान उठाव को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने अब्दुलबारी नगर भवन टॉउन हॉल में दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव, 2022 का शुभारम्भ किया। इस मौके पर कई कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में मरौना प्रखंड के बेलही पंचायत में नल जल योजना, जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, आंगनबाड़ी केंद्र, आईसीडीएस, पंचायत सरकार भवन एवं सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2023 को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान प्रतिनिधियों से चुनाव संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा की गयी।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय