Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार03/11/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

03/11/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

03/11/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 142 उर्दू अनुवादक, 5 सहायक उर्दू अनुवादक, 5 निम्नवर्गीय लिपिक उर्दू और 27 निम्नवर्गीय लिपिक हिंदी कुल 183 पदों पर नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही उन्होंने नवचयनित कर्मियों को बधाई दी।
बाइट- श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार।

👉 उर्दू अनुवादक, अन्य उर्दू कर्मियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2,247 पदों को स्वीकृत कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि 1,294 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 401 पदों पर और नियुक्ति होगी। कुल मिलाकर 2,247 स्वीकृत पद है, उन सभी पदों पर बहाली हो जाएगी।

👉 शेखपुरा के जिला पदाधिकारी श्री सावन कुमार और उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय (बाजिदपुर) का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने संवेदक को शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा ने श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव, 2022 की तैयारी के संबंध में मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए।

👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने रेफरल अस्पताल एवं पारा मेडिकल संस्थान, घोषी का निरीक्षण कियाI इस दौरान उन्होंने रेफरल अस्पताल में आई.ई.सी., सिटीजन चार्टर तथा शिकायत-सुझाव पेटी को सुदृढ़ करने एवं पारा मेडिकल संस्थान कैम्पस में गार्डनिंग कराने, सोलर पैनल लगाने और किचन को हाइजीनिक बनाने हेतु कई निर्देश दिए।

👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने समाहरणालय स्थित सभागार में नल-जल योजना से संबंधित समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंता एवं संवेदक उपस्थित थे।

👉 बक्सर के जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

👉 भागलपुर के जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में रबी महाअभियान, 2022 के अंतर्गत आयोजित जिलास्तरीय प्रशिक्षण-सह कार्यशाला में कृषकों को नवीन तकनीक और संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर जागरूकता के उद्देश्य से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रकाश पर्व उत्सव के अवसर पर विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय