Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार31/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

31/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

31/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था का महापर्व छठ के अंतिम दिन आज अहले सुबह मुख्यमंत्री आवास स्थित तालाब में पूरी श्रद्धा के साथ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया तथा ईश्वर से राज्य एवं देशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

👉लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

👉राज्य सरकार किसानों की हरसंभव सहायता के लिए पूरी तरह तत्पर है। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा है कि धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों के बीच प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं ताकि अधिप्राप्ति के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके, इसका ख्याल रखा जाय।

👉मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि धान अधिप्राप्ति का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ की जाय। बिचौलियों और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाय। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि सूखा प्रभावित 11 जिलों में धान के पैदावार के संबंध में सटी जानकारी ले ली जाए।

👉सुपौल के जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में आगामी 3 नवंबर, 2022 को उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वाधान में जिला उद्योग केंद्र, सुपौल द्वारा डीआरसीसी के कैंपस में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

👉मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मनरेगा से संबंधित बैठक हुई है। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंडों में संचालित मनरेगा की विभिन्न योजनाओं जैसे- तालाबों का जीर्णोद्वार, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के निर्माण सहित मानव दिवस के सृजन एवं लंबित भुगतान की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय