Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार17/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

17/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

17/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के सरायरंजन में अभियंत्रण महाविद्यालय के उद्घाटन के मौके पर कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित कर दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जीविका समूह बनाकर भी महिलाओं के उत्थान के लिए काफी काम किये हैं।

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में जितनी संख्या में शिक्षक और कर्मियों की आवश्यकता हो उसे पूरा करें ताकि छात्रों को पठन-पाठन में किसी तरह की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन के मेंटेनेंस और इसकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

👉 मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2007-08 में लड़कियों के लिए साइकिल और पोशाक योजना चलाई गई, जिससे बड़ी संख्या में लड़कियां स्कूल जाने लगीं। अब मैट्रिक की परीक्षा में लड़के और लड़कियों की संख्या लगभग बराबर हो गई है। लड़की पढ़ेगी तो समाज और आगे बढ़ेगा।

👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने 178-मोकामा विधानसभा उप निर्वाचन, 2022 हेतु मतगणना केंद्र एवं वज्रगृह का निरीक्षण किया।

👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार वर्मा ने वर्चुअल माध्यम से आपदा की सप्ताहिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने छठ घाटों का भौतिक सत्यापन, डीजल अनुदान, उर्वरक की उपलब्धता, नल-जल योजना, स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए भूमि की उपलब्धता, लंबित डीसी बिल, जल स्रोतों के अतिक्रमण आदि को लेकर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

👉 खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार ने छठ पर्व की तैयारी हेतु शहर के विभिन्न घाटों का संयुक्त रूप से भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने घाटों की साफ-सफाई के अलावा घाटों के संपर्क मार्ग को दुरुस्त करने, रोशनी की व्यवस्था, छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाने, खतरनाक घाटों के चिह्नीकरण और बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया।

👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों की जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 51 पंचायतों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सामुदायिक सोख्ता, जंक्शन चैम्बर एवं आउटलेट चैम्बर का निर्माण तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

👉 शेखपुरा के जिला पदाधिकारी श्री सावन कुमार ने प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षा में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने सिविल सर्जन को सभी पीएचसी में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय