Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार16/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

16/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

16/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

👉 मुख्यमंत्री ने गंगा के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुए घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने घाटों के पहुंच पथ एवं गंगा के किनारे की सड़कों के पास सुचारू आवागमन हेतु बैरिकेडिंग कराने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया है कि छठ व्रतियों की सुरक्षा तथा उन्हें हर प्रकार की सहूलियत मिले, यह सुनिश्चित किया जाय।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महिला क्रिकेट एशिया कप, 2022 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल जीत कर पूरे देशवासियों को गौरवान्वित किया है।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कटिहार की बरंडी नदी में नाव डूबने की घटना पर मर्माहत हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया।

👉 शेखपुरा के जिला पदाधिकारी श्री सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से भूमि विवाद, छठ पर्व के अवसर पर छठ घाटों की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ बैठक की।

👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिला स्तरीय गजेटियर प्रारूप प्रकाशन समिति की बैठक हुई।

👉 बक्सर के जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में भूमि विवाद, विधि व्यवस्था, छठ की तैयारियां, खनन, मद्य निषेध, लोक शिकायत एवं लोक सेवा आदि से संबंधित बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

👉 सुपौल के जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने समाहरणालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, एलएसबीए एवं जीविका से संबंधित समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने प्रखंडों में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा के निर्देश पर सात निश्चय के अन्तर्गत “आर्थिक हल युवाओं को बल” कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र कठडूमर पंचायत में हुआ। इस दौरान पात्र लाभुकों को इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई|
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय