Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार15/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

15/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

15/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय झा मौजूद रहे।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड के रामनगर नरघोघी में नवनिर्मित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज में सभी प्रकार की सुविधाएं दी गई हैं ताकि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि 13 अक्टूबर, 2022 को कैबिनेट की बैठक में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर और उजियारपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर उच्च आवासीय विद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी का निर्माण भी करा दिया है।

👉 पटना के जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर 24X7 डेंगू नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जहां से डेंगू की जांच, अस्पताल में बेड की उपलब्धता और ब्लड या प्लेटलेट्स की उपलब्धता इत्यादि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सहायता के लिए फोन नम्बर 0612-2951964 पर कॉल कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा व्हाट्सएप नम्बर 77398551777 भी जारी किया गया है।

👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने जिले में दिनांक 06 नवंबर 2022 को होने वाले नशामुक्त बिहार हॉफ मैराथन के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।

👉 जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर ने बक्सर के किला मैदान में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेला का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

👉 पूर्णिया के जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत ने कोर्ट केस, पी.डी.एस एवं राजस्व से संबंधित सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

👉 सुपौल के जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित जनता दरबार में आमजन की समस्याएं सुनीं। साक्षात्कार के उपरांत 35 आवेदन प्राप्त हुए।

👉 शेखपुरा के जिला पदाधिकारी श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग के सभी अवयवों पर समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

#IPRDSamachar #BiharNews


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय