Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार14/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

14/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

14/10/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक कुमार चौधरी तथा विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री सुमित कुमार समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज हो गया, इसमें जितने टीचर्स की जरूरत या अन्य लोगों की जरूरत है तो जल्द-से-जल्द सबकी बहाली करें ताकि तेजी से काम हो। साथ ही उन्होंने भवन के मेंटेनेंस हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को अल्प एवं अनियमित वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा बैठक में कहा कि हमलोग बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति में हर वर्ष प्रभावित लोगों की मदद करते हैं। प्रभावित किसानों को सरकार हरसभंव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि अल्प वर्षापात से प्रभावित जिलों के संभावित फसल क्षति का आकलन कराएं और किसानों को सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आकस्मिक फसल योजना के तहत किए गए बीज वितरण का फायदा सभी किसानों को दिलाएं ताकि उन्हें कृषि कार्य में राहत मिल सके।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है उसकी सिंचाई के लिए किसानों को डीजल अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि डीजल अनुदान योजना के तहत जो बचे हुए आवेदक हैं, उन्हें डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं।

👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मेट्रो हेतु भू-अर्जन एवं भू-हस्तांतरण संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित सभी मामलों को एक माह के अंदर निष्पादित करने के निर्देश दिये।

👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने जिला आपूर्ति एवं अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक की। उन्होंने डोर स्टेप डिलिवरी सुनिश्चित कराने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उन्होंने प्राप्त आवेदनों में से कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।

👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने नव नियुक्त राजस्व कर्मचारियों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पारदर्शी ढंग से कार्य करने और लोगों की शिकायतों के समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय राजस्व समन्वय, नीलामपत्र वाद एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित सभी मामलों कों शीघ्र ही निष्पादित करने के निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय